Posts

'सचेत' देखें, सचेत रहें

कर्मयोगी, बाराबंकी। मौसम विभाग की चेतावनी 'सचेत ऐप' पर ध्यान दें। बाराबंकी समेत तकरीबन आधा दर्जन जिलों में भारी वर्षा, तेज हवाओं और आकाशीय बिजली  की भविष्यवाणी के दृष्टिगत प्रशासन द्वारा शहरवासियों को सचेत किया गया है। जोकि, प्रशासनिक कर्तव्य का भाग है। आप किसी भी अफवाह पर कतई ध्यान नहीं दें। बाहरी किसी स्रोत का कोई जल जमुरिया नाला में नहीं आने वाला है। मौसम विभाग की मानें तो सामान्य वर्षा का ही अनुमान है। पुन: विनती है कि, अफवाहों पर कतई ध्यान ना दें।